सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा - Dis' Qualified MP

 सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा - Dis' Qualified MP


सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा - Dis' Qualified MP

Read More: बेतिया - आरा से लेकर समस्तीपुर - पूर्णिया तक बिहार बंद का असर, मनीष कश्यप के समर्थन में चक्का जाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांसदी जाने के बाद अपने ट्विटर बायो में बदलाव किए हैं. अब राहुल ने अपने बायो में 'डिसक्वालीफाइड MP' को खास मेंशन किया है. दरअसल राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसी के बाद राहुल ने आज अपने बायो में अयोग्य सांसद लिख दिया है. भारत का महान नेता कहे जाने वाले लोग जो कोई काम के नही है ये सब अपना जेब गर्म करने वाले लोग है। 


सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा - Dis' Qualified MP

इस मामले को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है और आज एक दिवसीय 'संकल्प सत्याग्रह' कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह कर रही 


राहुल को सुनाई गई 2 साल की जेल


सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा - Dis' Qualified MP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी थी. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया, साथ ही अदालत ने राहुल की जेल की सजा को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने