कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चे का बाप जानिए क्या हुआ जब खुला पूरा राज

कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चे का बाप जानिए क्या हुआ जब खुला पूरा राज


 कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चे का बाप जानिए क्या हुआ जब खुला पूरा राज

बिहार की राजधानी पटना में दो बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर यूवती से शादी कर ली जब युवती को सच्चाई का पता चला तो उसने आरोपित से बातचीत करना बंद कर दी । इससे खफा होकर जमुई निवासी आरोपी लोकेश कुमार युवती को उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। बावजूद जब युवती बात नहीं की तो उसने तेजाब से जलाने की धमकी दे डाली इस बात पर  युवती ने बीते 25 मई को सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया

More Read :- 60 साल की उम्र म दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष बिधर्ती

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि एक सहेली के जरिए पिछले दिनों उसकी पहचान जमुई निवासी लोकेश से हुई थी युवक ने बताया था कि उसका अच्छा खासा व्यवसाय है और उसकी जल्द नौकरी भी लगने वाली है लड़की ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया जिसका नाजायज फायदा उस ने उठा लिया


कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चे का बाप जानिए क्या हुआ जब खुला पूरा राज


प्यार में बदली जान पहचान

जान पहचान होने के बाद बातचीत होने लगी इस दौरान आरोपी ने खुद को कुंवारा बताया युक्ति उसके झांसे में आ गई और दिल दे बैठी दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी इसी बीच आरोपी ने चोरी चुपके मोबाइल से उनकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली बाद में वह जल्दी शादी नहीं करने पर फोटो वायरल कर  युवती को बदनाम करने की धमकी देने लगा इसी बीच परिस्थिति का फायदा उठाकर आरोपी पीडिता को देवघर ले गया जहां उससे शादी कर ली शादी के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह आने लगे


कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चे का बाप जानिए क्या हुआ जब खुला पूरा राज


आरोपीत की पत्नी से पीड़ित ने की बात

देवघर में शादी करने के बाद आरोपी ने सादे कागज पर पीटता से हस्ताक्षर करवा लिया और कहा कि कोर्ट में उनकी शादी रजिस्टर्ड हो गई है देवघर से लौटकर आरोपी ने महिला को जमुई में 3 दिन तक किराए के कमरे में रखा पीड़िता के मुताबिक उसे जमुई में युवक के शादीशुदा और बच्चों का पिता होने का पता चला इसके बाद उसने आरोपी की पत्नी से बातचीत की पता चला कि प्रताप प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है यह जलन यह जानने के बाद वह पटना लौट आई इसके बाद आरोपी कितने धमकाना शुरू कर दिया आरोपी युवक ने कहा कि तेजाब से हमला कर उसे जला देगा


केस दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है आरोपी युवक केस दर्ज होने के बाद से फरार है पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है सचिवालय थाना अध्यक्ष ने कहा है कि टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा


Source : Hindustan 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने