मुजफ्फरपुर स्टेशन पर फर्जी टीटीई का पर्दाफाश, यात्रियों से वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया शातिर

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर फर्जी टीटीई का पर्दाफाश

 मुजफ्फरपुर (बिहार): रेलवे द्वारा चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक व्यक्ति बिना किसी वैध पहचान के गाड़ी संख्या 11123 (ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस) के S-1 कोच में यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर वसूली कर रहा था।

संतोष कुमार मीना की सतर्क निगरानी से हुआ खुलासा

सुबह लगभग 8 बजे, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक संतोष कुमार मीना की नजर उस संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी जो टीटीई की तरह व्यवहार कर रहा था। पूछताछ करने पर वह कोई अधिकृत पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले की गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान रविंद्र कुमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

बरामद हुई संदिग्ध वस्तुएं और नकद राशि
रेल कर्मी होने का नाटक कर रहा आरोपी कई फर्जी दस्तावेज और उपकरण अपने पास रखे हुए था:

नकली रेलवे आईडी कार्ड

जाली मोबाइल टिकट जांच ऐप वाला डिवाइस
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
फर्जी मेडिकल कार्ड
नकद ₹4980
जाली नियुक्ति पत्र (Joining Letter)

यात्रियों को बना रहा था ठगी का शिकार

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि रविंद्र कुमार खुद को रेलवे का कर्मचारी बताकर S-1 कोच में टिकट चेक कर यात्रियों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था। करीब 10:40 बजे, उसे मुजफ्फरपुर जीआरपी थाना को सौंप दिया गया।

रेलवे अधिकारियों की सराहनीय प्रतिक्रिया

इस साहसी और त्वरित कार्रवाई के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने टिकट परीक्षक संतोष कुमार मीना की सराहना की है और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यात्रियों के लिए अलर्ट: सतर्क रहें और फर्जीवाड़े से बचें

रेलवे प्रशासन ने मुजफ्फरपुर, सकरा, ढोली और आसपास के सभी यात्रियों से अपील की है कि:
केवल वर्दीधारी और वैध पहचान पत्र वाले रेलवे कर्मचारियों से ही संपर्क करें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेल सुरक्षा बल (RPF) या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने