अमेरिका ने रूस के पास तैनात की परमाणु पनडुब्बी: डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला बयान

अमेरिका ने रूस के पास तैनात की परमाणु पनडुब्बी

क्या अमेरिका परमाणु युद्ध की दहलीज़ पर पहुंच गया है? हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि "परमाणु खतरों से अमेरिका को सावधान रहना होगा, हम अपने लोगों की रक्षा करेंगे।"

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदेवेदेव ने परमाणु युद्ध को लेकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। ट्रंप के मुताबिक, अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि अमेरिका पर परमाणु हमला कभी भी हो सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला बयान

अमेरिका की परमाणु पनडुब्बी रूस के पास तैनात

माना जा रहा है कि मेदेवेदेव के बयान के बाद ट्रंप इतने भयभीत हो गए कि अमेरिका ने रूस के बेहद करीब अपनी अत्याधुनिक O-कैटेगरी की बैलिस्टिक मिसाइल लेस परमाणु पनडुब्बियां तैनात कर दी हैं। हालांकि इन सबमरीन की लोकेशन को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

सबसे खास बात यह है कि ये सबमरीन किसी सीक्रेट नेवल बेस पर डिप्लॉय की गई हैं और इनका ट्रैकिंग लगभग नामुमकिन है। अमेरिका की ये रणनीति मेसेज देती है कि वह किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।

क्या ट्रंप का यह कदम हालात को और ख़तरनाक बना रहा है?

क्या ट्रंप का यह कदम हालात को और ख़तरनाक बना रहा है?

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो यह कदम “म्यूचुअल एश्योर्ड डिस्ट्रक्शन” के सिद्धांत को याद दिलाता है – यानी अगर न्यूक्लियर युद्ध हुआ, तो ना अमेरिका बचेगा, ना रूस। इस स्थिति में दोनों देशों की पूरी तबाही तय है।

रूस के पास भी "Dead Hand" जैसी अत्याधुनिक ऑटोमैटिक न्यूक्लियर रिटैलिएशन सिस्टम है। इसका मतलब यह है कि अगर रूस का कमांड एंड कंट्रोल पूरी तरह खत्म भी हो गया, तो भी अमेरिकी शहरों पर परमाणु मिसाइलें गिर सकती हैं।

अमेरिका ने रूस के पास तैनात की परमाणु पनडुब्बी: डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला बयान

ट्रंप की रणनीति: ओवररिएक्शन या कोई गहरी योजना?

मेदेवेदेव का ऐसा बयान पहली बार नहीं आया, लेकिन ट्रंप की प्रतिक्रिया इस बार काफी गंभीर मानी जा रही है। सवाल उठता है कि क्या यह सिर्फ एक ओवररिएक्शन है या फिर ट्रंप किसी और गहरी योजना पर काम कर रहे हैं?

वहीं दूसरी ओर, रूस की प्रतिक्रिया का भी इंतज़ार है। क्या रूस भी अमेरिका के आसपास परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है? 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने