मुजफ्फरपुर जिला के सकरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में आज गजब का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पंडाल पूरी तरह से खचाखच भर गया और कुर्सियों की कमी पड़ गई। लोगों की भारी भीड़ से बलिराम हाई स्कूल का परिसर गदगद हो उठा।
कार्यकर्ताओं की मेहनत लाई रंग
बताते चलें कि एनडीए के पांचों घटक दल (भाजपा, जदयू, लोजपा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हम) के कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिस मेहनत से यह आयोजन किया, वह सकरा में साफ तौर पर देखने को मिला। मंच पर मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनसमर्थन आगामी चुनाव में एनडीए को मजबूती प्रदान करेगा।
विपक्ष पर साधा निशाना
अतिथियों ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनके परिवार पर अभद्र टिप्पणी को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही कल आयोजित बिहार बंद पर भी जमकर निशाना साधा।"सेवा के बदले मजदूरी चाहिए – एक वोट"
सम्मेलन में नेताओं ने जनता से कहा –अगर हमने पिछले पांच साल आपकी सेवा की है, तो अब समय आ गया है कि सेवा के बदले हमें मजदूरी यानी एक वोट दीजिए।"
पूरे बिहार में एनडीए का उत्साह
कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि सिर्फ सकरा ही नहीं बल्कि पूरे मुजफ्फरपुर की 11 की 11 सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में और भाजपा के सहयोग से बिहार में एक मजबूत और विकसित सरकार बनेगी।गठबंधन की एकजुटता
नेताओं ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर निर्णय गठबंधन की बैठक में तय होगा। लेकिन कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि चाहे एनडीए का अधिकृत उम्मीदवार कोई भी हो, सभी मिलकर उसे बड़े अंतर से जीत दिलाने का काम करें।नारे गूंजे – नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद
सम्मेलन के दौरान माहौल जोश से भर गया जब कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए –“नीतीश कुमार जिंदाबाद”, “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद”।
Tags:
DHOLI SAKRA
